RBI ने Paytm Payment Bank पर लिया Action क्या हो जाएगी पेटीएम पेमेंट की दुकान बंद आईए जानते हैं आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक ट्रांसफर बंद क्यों किया
आप सभी लोगों के फोन में पेटीएम इंस्टॉल होगा इसी पेटीएम को झटका लगा है रेगुलेटर की तरफ से और ये झटका दिया है बैंक आफ बैंक्स ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया आरबीआई ने किसी भी तरह क्रेडिट और डिपाजिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम बैंक सर्विस नहीं दे पाएगा.!Paytm Payment bank पर Action एक्शन क्यों :
नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक Paytm Payment Bank पर एक्शन लिया गया है जो कंप्लायंस की जानी चाहिए थी RBI के नियमों की वो नही की गई इसलिए कार्यवाही की जा रही है.!
11 मार्च 2022 को आरबीआई ने पेटीएम को एक नोटिस इशू किया था जिसमें आरबीआई ने कहा आपका पेमेंट बैंक नए ग्राहक एड नही कर सकता RBI ने कहा आपका पेमेंट बैंक IT Team से अपने सारे सिस्टम ऑडिट कराएगा.!
पेटीएम एक पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंकिंग प्लेटफार्म भी है तो उसे आरबीआई के सारे नोटिस और सारे आदेशों को मारना पड़ेगा आरबीआई के 2022 के आदेश के बाद पेटीएम के सिस्टम की ऑडिट हुई रिपोर्ट RBI के पास गई जब RBI आरबीआई ने जो 31 जनवरी को नोटिस जारी की उसमें दावा किया कि ऑडिट रिपोर्ट में पेटीएम के सिस्टम में कई खामियां दिखाई दी इसमें पता चला कि Paytm Payment Bank ने आरबीआई के नियमों की अवहेलना की है.!
इस बार RBI ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35A के तहत जो RBI के पास पावर है उसका इस्तेमाल किया इस अनुच्छेद के तहत आरबीआई बैंकिंग सेवाओं को निर्देश जारी करने का हक करता है.!
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक Paytm Payment Bank को निम्न आदेश जारी किये
29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में किसी भी तरीके की राशि जमा नहीं की जा सकेगी साथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट प्रीपेड सेवाओं को बैंक खातो फास्टटैग और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.!
अगर कैशबैक ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं तो वह पैसे 29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे नहीं भेजे जा सकते यूपीआई भी नहीं लेकिन अगर खाते में पैसा है तो उसे निकाला जा सकेगा.!
29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में किसी भी तरीके की राशि जमा नहीं की जा सकेगी साथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट प्रीपेड सेवाओं को बैंक खातो फास्टटैग और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.!
अगर कैशबैक ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं तो वह पैसे 29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे नहीं भेजे जा सकते यूपीआई भी नहीं लेकिन अगर खाते में पैसा है तो उसे निकाला जा सकेगा.!
29 फरवरी के बाद पेटीएम चलाने वाली कंपनियों One97 Communication Ltd के नोडल अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे सारे नोडल अकाउंट को सेटल करने का काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाए.!
Read More : Ram mandir Ayodhya विश्लेषण पर चर्चा
Read More : Ram mandir Ayodhya विश्लेषण पर चर्चा
हम आपको बता दें कि यह सारे नियम पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर है उनके लिए नही है जो पेमेंट करने के लिए स्कैन करते हैं या यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं अगर आपने अपना अकाउंट लिंक करके चला रहे है और पेमेंट कर रहे तो उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं है.


